
पंडरिया। छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में भाजपा की वापसी हो गई है। अब तक के आंकड़ों में 54 सीट बीजेपी को छत्तीसगढ़ में मिली है।
बता दे कि पंडरिया विधानसभा की जनता ने भावना बोहरा को अपना नया विधायक चुना है। भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा 26,398 वोट से जीत गईं हैं। पंडरिया से भावना बोहरा ने एक बड़ी जीत हासिल कर ली। भावना को पंडरिया से 26398 वोट मिले हैं और नीलकंठ चंद्रवंशी को कुल 94,449 वोट मिले हैं। भावना बोहरा को जीत हासिल होते ही समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भीड़ उनके घर पर जुट गई है।
भावना दीदी जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं और जमकर आतिशबाजी की जा रही है। इसके साथ मिठाइयां भी बांटी जा रही है। वही भावना दीदी ने इस जीत का श्रेय जनता को दिया है।