breaking lineकबीरधामछत्तीसगढ़रायपुर
कबीरधाम ब्रेकिंग : भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा कांग्रेस प्रत्याशी नीलू चन्द्रवंशी से आगे, पहले राउंड की गिनती पूरी ..

कबीरधाम। छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी हैं, वही कांग्रेस को साफ बहुमत मिलता नजर आ रहा हैं। इस समय कांग्रेस 50 तो भाजपा 40 सीटों पर चल रही हैं। इसके साथ ही अन्य 2 सीट पर आगे हैं।
पंडरिया विधानसभा 71
कांग्रेस प्रत्याशी नीलू चन्द्रवंशी 4215 वोट प्राप्त
भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा 4781 वोट प्राप्त ।।
भाजपा 566 वोट से आगे ।।
नोटा में 513 वोट पड़े है ।।
पहला राउंड में कुल 11278 मतों की गिनती पूरा पंडरिया ।।