गेवरा कॉलोनी में छज्जे का बड़ा हिस्सा आंगन में गिरा, बड़ा और गंभीर हादसा टला
रिपोर्टर@सुशील तिवारी
SECL गेवरा परियोजना में खगेंद्र प्रसाद नायक सीनियर सर्वेयर के पद पर पदस्थ है ।उनके यहां आवास क्रमांक MD ~565 में सोमवार को आज दोपहर सीलिंग का बड़ा हिस्सा ऊपर से नीचे भरभरा कर आंगन में गिर गया, संयोग अच्छा था कि उस समय उसमें आंगन में कोई नहीं था नहीं तो गंभीर हादसा घटित हो जाता। कोल कर्मी के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं जो अक्सर वे आंगन में खेलते रहते थे।
कोल कर्मी खगेंद्र प्रसाद नायक ने बताया कि एसईसीएल के सिविल विभाग को कई बार शिकायत किया किंतु शिकायत के बाद कोई भी कंप्लेंट अटेंड करने नहीं आ रहे थे ।
आज हादसे के बाद सिविल विभाग के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे।
आए दिन कर्मचारी कॉलोनी में छज्जा गिरने की घटनाएं घटित होती रहती है किंतु शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं होना कोई नई बात नही है । लोगों ने कहा अधिकारी गंभीर हादसे के इंतजार करते हैं उसके बाद फिर आकर खाना पूर्ति करते है ।
छज्जा गिरने की घटना से पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है।
जबकि बता दें कि डिसेंट हाउसिंग के तहत SECL प्रबंधन है कर्मचारी क्वार्टर के मरमत में करोड़ों रुपए खर्च किया है फिर भी समस्या जस के तस बनी हुई है।