रायपुर। बीजेपी संसदीय दल की बैठक आज दिल्ली में शुरू हो गईं हैं। बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए ।तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी को प्रचंड जीत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया गया। पीएम मोदी ने कहा यह सभी कार्यकर्ताओं की सामूहिक जीत हैं। 2047 तक विकसित भारत बनाना हैं।
बता दे कि बैठक में छत्तीसगढ़ के सीएम के चेहरे को लेकर चर्चा हो सकती है। इससे पहले विधानसभा चुनाव जीते दो सांसदों अरुण साव और गोमती साय ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया।
इससे पहले भाजपा के कई सांसदों ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इन सांसदों ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है। सभी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा का हिस्सा होंगे। नवनिर्वाचित विधायकों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की।
भावी सरकार में होंगे शामिल –
सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस्तीफा देने वाले सांसद मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की भावी सरकार में शामिल होंगे।
10 सांसदों ने दिया इस्तीफा –
इस्तीफा देने वाले 10 सांसदों में तोमर और पटेल के अलावा जबलपुर के सांसद राकेश सिंह, सीधी की सांसद रीती पाठक, होशंगाबाद के सांसद उदय प्रताप सिंह, राजस्थान के राजसमंद की सांसद दीया कुमारी, जयपुर के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा, छत्तीसगढ़ के अरुण साव और गोमती साय शामिल हैं।
बाबा बालक नाथ और रेणुका सिंह जल्द संसद की सदस्यता से देंगे इस्तीफा –
सूत्रों के मुताबिक, अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह भी जल्द संसद की सदस्यता से इस्तीफा देंगे। दोनों ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है। भाजपा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के विधानसभा चुनावों में कुल 21 सांसदों को उम्मीदवार बनाया था। इनमें से 12 ने जीत दर्ज की है। भाजपा ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में सात-सात, छत्तीसगढ़ में चार और तेलंगाना में तीन सांसदों को विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारा था।