कबीरधाम। नियमितीकरण सहित अनेक मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 3 जुलाई से 2 अगस्त 23 तक आन्दोलन करते रहें। तत्कालीन कांग्रेस सरकार के झूठे आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया था, इस दौरान हड़ताल पर रहे कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया था।
कवर्धा जिले में रुका था वेतन –
शासन द्वारा आन्दोलन अवधी को शून्य दिवस मानते हुए वेतन दिए जाने के लिए निर्देश प्राप्ति के बाद 23 जिलो में आंदोलनरत संविदा कर्मियों का वेतन भुगतान कर दिया गया था, किन्तु कवर्धा जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन दुर्भावना पूर्ण जारी नही किया गया था।
विधायक विजय शर्मा ने दिए निर्देश –
इसी तारतम्य में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के प्रतिनिधि मंडल ने नव निर्वाचित विधायक विजय शर्मा से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई। इस पर विधायक विजय शर्मा ने प्रतिनिधि मंडल को शाम तक वेतन जारी हो जाने का आश्वासन दिया था। आश्वासन के अनुरूप विजय शर्मा के निर्देश पर सी एम एच ओ ने संविदा कर्मियों के वेतन आहरण करने का निर्देश जारी कर दिया है।
संविदा स्वास्थ्य कर्मीयों के प्रतिनिधि मंडल ने जताया आभार –
संविदा स्वास्थ्य कर्मीयों के प्रतिनिधि मंडल में डॉ सुरेन्द्र चन्द्रवंशी, डॉ मुकेश खुटें, सौरभ तिवारी, डॉ निलेश चन्द्रवंशी, हर्ष चंदेल, शशिकांत, डॉ त्रिवेणी पटेल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा विधायकविजय शर्मा ने शाम तक का आश्वासन दिया था। वही तय सीमा में ही हमारा वेतन आहरण करने का निर्देश प्राप्त हो गया। 23 जिलो में भुगतान हों जाने के बाद भी हमे भटकना पड़ रहा था। सभी ने वेतन जारी होने पर संविदा स्वास्थ्य कर्मी जिला कबीरधाम की ओर से विजय शर्मा को आभार जताया हैं।