कोरबाखास खबर

बड़ी खबर : दीपका नगर पालिका में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी, भाजपा पार्षदो ने अविश्वास प्रस्ताव लाने कलेक्टर को सोपा ज्ञापन नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव ने अध्यक्ष पर भेदभाव का लगाया आरोप

दीपका नगर पालिका में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी, भाजपा पार्षदो ने अविश्वास प्रस्ताव लाने कलेक्टर को सोपा ज्ञापन

नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव ने अध्यक्ष पर भेदभाव का लगाया आरोप

CG NEWS TIME

छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के साथ कई प्रकार के बदलाव नजर आने लगे हैं कोरबा जिले में नगर पालिका परिषद दीपका में संख्या बल को आधार मानते हुए भाजपा पार्षदों ने मौजूदा अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी की है । खबर के अनुसार उसे चार अन्य पार्षद का भी समर्थन मिला हुआ है। प्रशासन को ज्ञापन सौंपने के साथ आगे की रणनीति बनाई जा रही है।

नगरी निकायों के प्रमुख पदों के लिए पिछले चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से संपन्न हुए थे जिसमें निर्वाचित पार्षदों के द्वारा अध्यक्ष का चुनाव किया गया था। 21 सदस्यों वाली नगर पालिका परिषद दिपक में भाजपा से सर्वाधिक 10 पार्षद चुनकर आए थे। जबकि कांग्रेस के 7, 3 निर्दलीय और एक पार्षद बीएसपी से चुन कर आया था । कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए इन चुनाव में कई प्रकार के समीकरण बने और अल्पमत में होने के बावजूद कांग्रेस पार्षद संतोषी दीवान में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया। जबकि भाजपा के पार्षद ज्यादा थे और उसे दूसरे पार्षदों का भी समर्थन मिला हुआ था। हालांकि इस बारे में कई प्रकार की चर्चा गर्म रही। लगभग 4 वर्ष का समय बीतने के बाद अब छत्तीसगढ़ में सत्ता का केंद्र बदल गया है और इसी के साथ कई प्रकार के नए समीकरण बन रहे हैं। खबर के अनुसार इसी कड़ी में नगर पालिका परिषद में भाजपा के पार्षदों के द्वारा अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित आवेदन आज कलेक्टर को सोपा गया। इस दौरान भाजपा के पार्षद यहां मौजूद रहे जानकारी मिली है कि निर्धारित प्रक्रियाओं से पूर्व भाजपा ने कई पार्षदों का समर्थन हासिल कर लिया है। पिछले चुनाव में नगर पालिका परिषद दीपिका के अध्यक्ष पद को ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित किया गया था। इस स्थिति में अगर आगे सब कुछ ठीक-ठाक रहता है तो भाजपा के पास इस कोटे के चार चेहरे मौजूद है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि इन्हीं में से किसी एक को आगे बढ़ाने की कोशिश की जाएगी।

हस्ताक्षर के मिलान के बाद अधिसूचना

जानकारी के मुताबिक अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित आवेदन के मामले में सदस्यों के हस्ताक्षर के मिलान प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा किये जाते है। और इसके बाद विश्वास प्रस्ताव पर मीटिंग बुलाई जाती है। प्राप्त मतों के अनुसार फिर अगली कार्यवाही की जाती है।

नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव ने  नपा अध्यक्ष संतोषी दीवान पर वार्डों में भ्रष्टाचार एवं मतभेद का आरोप लगाया है और कहा कि प्रदेश में नगर पालिका दीपिका में भाजपा को वोटो का बहुमत मिला है जिसके लिए हम अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!