डी.ए.व्ही स्कूल गेवरा में दो दिवसीय जोनल खेल कूद स्पर्धा का आयोजन कल से प्रारंभ,12 दिसंबर को होगा समापन
गेवरा दीपका
डी व्ही गेवरा स्कूल में अंडर 14 दो दिवसीय जोनल खेलकूद स्पर्धा का आयोजन 11 दिसंबर से प्रारंभ होगा इस स्पर्धा में 4-जोन से लगभग 580 बालिका एवं बालक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उनके साथ लगभग 80 Esort टीचर शामिल होंगे। इस जोनल मीट स्पर्धा में एथेलेटिक्स,चेस, बैडमिंटल, जूडो कराटे, वालीवाल, फूटबाल खेल में छात्र अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाएंगे । संस्था की प्राचार्या श्रीमति मनीषा अग्रवाल , स्पोर्ट टीचर एवम अन्य स्टॉफ आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए है । खिलाड़ियों को खेल के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा उत्पन्न हो जिसके लिए स्कूल प्रबंधन पहले से तैयारी कर ली है । प्राचार्य श्रीमती मनीषा अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल खेलने का आग्रह किया।