छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, शाह, नड्डा की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे विष्णुदेव साय

Chhattisgarh big news: Vishnudev Sai will take oath as Chief Minister in the presence of Prime Minister Narendra Modi, Shah, Nadda.

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल (13 दिसंबर को) मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रायपुर आएंगे. पीएम मोदी के साथ केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इस लिए बीजेपी ने भव्य शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिन रात तैयारी में जुट गई है. सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेशभर के 25 हजार कार्यकर्ताओं को आमंत्रण दिया है.

पीएम मोदी की मौजूदगी में होगा विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण –

दरअसल छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य 13 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे. इसके लिए पिछले 24 घंटे से तैयारी चल रही है. शपथ ग्रहण समारोह के लिए तीन विशाल मंच बनाए जा रहे हैं, जिसमें बीच के मंच में शपथ ग्रहण होगा और एक ओर अतिविशिष्ट आमंत्रित व्यक्तियों और दूसरी ओर नवनिर्वाचित विधायकों के लिए मंच बनाया जा रहा है. कुल मिलाकर मैदान में 50 हजार से अधिक लोगों की बैठक व्यवस्था की तैयारी चल रही है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगभग 1000 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा एक छोटा सा कार्यकर्ता प्रदेश का मुख्यमंत्री बन सकता है –

शपथ ग्रहण के 2 दिन पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीजेपी के बूथ, शक्तिकेंद्र, मंडल, जिला, प्रदेश स्तर के 25 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं को ऑडियो कॉन्फ्रेंस जीत की बधाई दी है. इसके साथ उन्होंने साइंस कॉलेज ग्राउंड में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए न्योता दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कैसे एक छोटा-सा कार्यकर्ता प्रदेश का मुख्यमंत्री बन सकता है, यह केवल भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है.

छत्तीसगढ़ राज्य के विकास और राज्य की जनता के बेहतर भविष्य के लिए भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता ने कठोर परिश्रम किया है और जनता ने उस परिश्रम का आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा कि हम संपूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेंगे ताकि छत्तीसगढ़ राज्य देश के बड़े और विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो सके. जनता ने भाजपा पर भरोसा करते हुए छत्तीसगढ़ का भविष्य बनाने का जिम्मा सौंपा है और छत्तीसगढ़ राज्य की समृध्दि के लिए भाजपा कार्यकर्ता मिलकर कार्य करेंगे.

साय के कैबिनेट में कौन कौन होगा शामिल? –

गौरतलब है कि विष्णुदेव साय के साथ मंत्रिमंडल के साथी भी शपथ लेंगे. हालांकि पार्टी ने मंत्रिमंडल के सदस्यों के नाम जारी नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और कवर्धा विधायक विजय शर्मा डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ले सकते हैं. इसके अलावा जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल के सभी 13 सदस्यों का चयन किया जाएगा.

खासकर ओबीसी वर्ग के नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी. इसके अलावा महिलाओं को मौका दिया जाएगा. वहीं चर्चा ये भी है कि कई विधायकों को लोकसभा चुनाव में लड़ाने के लिए मंत्री मंडल से अलग रखा जाएगा.

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!