बालाघाट नक्सली मुठभेड़- शिवराज सरकार करवा रही फर्जी मुठभेड़ बेकसूर आदिवासियों की हो रही हत्या- नितिन पोटाई
बालाघाट नक्सली मुठभेड़ की जांच करने पहुचा छत्तीशगढ़ अजजा आयोग के सदस्य व सचिव
मृतक के परिजनों व से मिलकर आयोग ने 2000 नगद व 35 किलो दिया चावल
कवर्धा- मध्य प्रदेश बालाघाट पुलिस द्वारा नक्सली बताते हुए फर्जी मुठभेड़ में कवर्धा जिले के झलमला थाना क्षेत्र बालसमुंद गांव के झामसिंह धुर्वे को गोली मारकर हत्या करने का मामला अब सियासी तूल पकड़ने लगा है।
इस मामले की अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नितिन पोटाई व सचिव एच के सिंह उइके इस मामले की जांच के लिए दो दिवसीय प्रवास पर कवर्धा पहुंच थे इस दौरान समाज प्रमुखों से मामले की जानकारी ली साथ ही पीड़ित परिवार से मिलने बालसमुंद गांव पहुंचें।
मामले की होगी उच्चस्तरीय जांच
आयोग सदस्य नितिन पोटाई ने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी, साथ ही बालाघाट पुलिस ने किन परिस्थितियों में गोली चलाई, मृतक का बैकग्राउंड क्या है, मध्य प्रदेश की सीमा क्षेत्र में क्यों गया था, जैसी बातों का पता लगाया जाएगा।