गेवरा खदान में BEMLकंपनी के वाटर टैंकर में लगी आग, करोड़ों की मशीन जलकर हुई खाक
रिपोर्टर@सुशील तिवारी
SECL गेवरा खदान में लगातार हादसे से हो रहे हैं जबकि पिछले सप्ताह 3 दिसंबर को सुरक्षा पखवाड़ा समाप्त हुआ है और सभी कर्मचारियों अधिकारियों को खदान में सुरक्षा बरतने से संबंधित दिशा निर्देश देकर बड़े-बड़े वादे किए गए थे उसके बाद भी हादसों का दौर लगातार जारी है ।
पिछले कई महीनों से यहां पर घटनाएं घट रही है। इसके बावजूद गेवरा प्रबंधन सुरक्षा के मामले को नजरअंदाज कर रहा है ।
बता दे कि गेवरा माइंस के बाघा बार्डर में BEML कंपनी 100 टन वाटर टैंकर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई ।बताया गया कि लीकेज की वजह से यह घटना घटित हुईं है । चलती टैंकर में आग लगने की यह कोई नया मामला नहीं है रखरखाव के अभाव में करोड़ों रुपए के भारी भरकम मशीनें आग के जद में आ रही है जबकि यहां बीते एक सप्ताह पहले 3 दिसंबर को सुरक्षा पखवाड़ा का समापन हुआ था जिसमें सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े वादे किए गए थे ।
सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार गेवरा खदान के वेस्ट सेक्शन बाघा बार्डर के पास BEML कंपनी के 100 टन क्षमता वाले वॉटर टैंकर को डंपयार्ड में ऑपरेटर अविनाश प्रताप सिंह टेंकर लेकर पहुंचा था तभी इंजन से धुआं निकलना शुरू हुआ और आपकी चपेट में पूरा टैंकर आ गया और धू धू कर जलने लगा। ऑपरेटर अविनाश प्रताप ने किसी तरह टैंकर से कूद कर अपनी जान बचा लिया ।
घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा विभाग के और प्रबंधन के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं