छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : कई बड़े नामों का खुलासा करेगा उप्पल, हफ़्ते भर में लाया जाएगा भारत
Chhattisgarh big news: Uppal will reveal many big names, will be brought to India within a week
रायपुर । महादेव सट्टा एप के संचालक रवि उप्पल की गिरफ्तारी के बाद अब कई और बड़े नाम आ सकते हैं। रवि उप्पल को पूछताछके लिए ईडी रायपुर ला सकती है। जानकारी के अनुसार एक सप्ताह के भीतर उसे भारत लाया जाएगा। इसके बाद ईडी रायपुर में जेलमें बंद आरोपितों के आमने–सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है। राजनीति से जुड़े लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों के नामों काराजफाश हो सकता है।
रवि उप्पल की गिरफ्तारी के बाद भारतीय एजेंसियां दुबई की सुरक्षा एजेंसियों के संपर्क में हैं। जल्दी ही उप्पल को भारत डिपोर्ट कियाजाएगा। उप्पल से भारतीय जांच एजेंसियां पूछताछ करेंगी, जिसमें नेता–अधिकारियों सहित कई सफेदपोशों के नामों का और राजफाशहो सकता है।
दाऊद का संरक्षण है प्राप्त
महादेव सट्टेबाजी एप के दोनों प्रमोटर बेहद शातिर हैं। भारत में शिकंजा कसने के बाद उन्होंने माफिया डान दाऊद इब्राहिम के भाई केसाथ मिलकर एक नया बेटिंग ऐप खेलो यार भी चला रहे हैं। माना जा रहा है कि दुबई में उन्हें दाऊद इब्राहिम का संरक्षण प्राप्त है।
बालीवुड सितारे भी दायरे में
इसके साथ ही सौरभ चंद्राकर की शादी में शामिल होने वाले बालीवुड के गायक–गायिकाओं सहित कई सितारे भी जांच एजेंसी ईडी केरडार पर हैं। मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए कई लोगों को समन जारी किया है।
जेल बंद आरोपितों के सामने होगी पूछताछ
जानकारी के अनुसार ईडी रवि को रायपुर लाने के बाद जेल में बंद आरोपितों के आमने–सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी। ईडी नेमामले में इससे पहले एएसआइ चंद्रभूषण वर्मा, सतीष चंद्राकर, अनिल दमानी, सुनील दमानी, असीम दास और आरक्षक भीम सिंहयादव को जेल भेजा है। असीम की गिरफ्तारी आचार संहिता में हुई थी।