रायपुर। सीएम साय को दीपक बैज ने पत्र लिखा है। यूपी में बंधक युवाओं को छुड़ाने की मांग की है। अपने पत्र में दीपक बैज ने लिखा, श्रीमान जी, विभिन्न समाचार माध्यमो से यह संज्ञान मे आया है की सरगुजा क़े मैनपाट क्षेत्र क़े गांव सुपलगा, परपटिया, चिरगा क़े पहाड़ी कोरवा जनजाति क़े 15से अधिक युवाओं को उत्तर प्रदेश क़े बागपत मे बंधक बना कर रखा गया है।
पहाड़ी कोरवा राष्ट्रपति क़े द्वारा संरक्षित जनजाति समूह है, इनका संरक्षण शासन का महत्वपूर्ण दायित्व है आग्रह है की उत्तर प्रदेश मे बंधक बनाये गए इन युवकों की तत्काल रिहाई करवाई जाय तथा दोषियों पर कड़ी कार्यवाही किया जाय।