
कोरबा। 78वें स्वतंत्रता दिवस पर एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रिय महाप्रबंधक दीपक पंड्या के द्वारा सर्वप्रथम ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
उन्होंने अपने संदेश में राष्ट्रीय एकता एवं राष्ट्र के विकास में सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने आह्वाहन किया और कहा हम सभी को कोयला उत्पादन में अपना समुचित योगदान कर देश को समृद्धशाली बनाना हैं।
इस कार्यक्रम में आजादी के शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही कोरबा क्षेत्र के अपने सभी श्रम संघो के साम्मनित पदाधिकारियों, अधिकारीयों, कर्मचारियों और समस्त उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व की हार्दिक बधाई दी।
श्री के एस ठाकुर प्रबंधक (कार्मिक) द्वारा एस ई सी एल के अध्यक्ष सह प्रबन्ध निदेशक डॉ प्रेम सागर मिश्रा के संदेश का पाठन किया। नोडल अधिकारी, पर्यावरण, स्वप्निल सुमन द्वारा उपस्थित सभी को नीम के पौधे का वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम का संपूर्ण व्यवस्था अश्विनी शुक्ला, प्रबंधक के द्वारा किया गया। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में भुवनेश्वर कश्यप की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम में स्वागत भाषण एस के पी शिंदे, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एवं धन्यवाद ज्ञापन इस्माइल कुरेशी क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी ने दिया।
78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में महाप्रबंधक कार्यालय सहीत सभी उपक्षेत्रो, खदानों में स्वतन्त्रता दिवस समारोह बड़े ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।