
रायपुर। राजधानी में हुई सामूहिक आत्महत्या मामले ने झकझोर कर रख दिया है। मां-पिता और बेटी की एक ही पंखे के हुक में फंदे पर लटकी मिली लाश को लेकर पुलिस की जांच चल रही है। प्रथम दृष्टि में ये मामला आर्थिक तंगी का प्रतीत हो रहा है। इधर कांग्रेस ने इस मामले में जांच टीम गठित की है। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय समिति के संयोजक है, वहीं गिरिश दुबे, प्रमोद दुबे, नंदकुमार सेन, पार्वती साहू और करुणा कुर्रे को समिति का सदस्य बनाया गया है।
इधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने आत्महत्या के मामले में भाजपा सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किये हैं। राजधानी में हुए सामूहिक आत्महत्या को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद बढ़ी आर्थिक तंगी, कर्ज में डूबने की शिकायतें मिल रही है। भाजपा सरकार बनने के बाद प्रदेश में आत्महत्या बढ़ी है। सामूहिक आत्महत्या के मामले को लेकर कांग्रेस की जांच कमेटी रिपोर्ट देगी, इसके बाद पार्टी इस मामले में अपनी रणनीति बनायेगी।