कोरबा

हसदेव जंगल की हत्यारी भाजपा सरकार जल जंगल जमीन के विनाश के लिये शपथ लिया है-सुरेंद्र राठौर

हसदेव जंगल की हत्यारी भाजपा सरकार जल जंगल जमीन के विनाश के लिये शपथ लिया है-सुरेंद्र राठौर

कोरबा

कहावत है कि सिर मुड़ाते ही ओले पड़े छत्तीसगढ़ की जनता के साथ आज यही हो रहा है । मुफ्त की रेवड़ी बांटने वाले वादों के साथ सत्ता में आई भाजपा सरकार को छत्तीसगढ़ को बेचने में तुली हुई है । उसने छत्तीसगढ़ सहित मध्यभारत के प्राणदाता हसदेव जंगल को उद्योगपति अडानी की कुल्हाड़ी से बेदर्दी से काटना चालू कर दिया। हमारे जंगल समर्थक स्थानीय आंदोलन के साथियों को गैरकानूनी तानाशाही से रात को सोते समय गिरफ्तार कर लिया गया। गहरे दुख की बात है कि हमारे नये नवेले मुख्यमंत्री उसी संभाग के वनक्षेत्र में पल-बढ़ कर आज मुखिया की गद्दी तक पहुंचे हैं । अपनी महतारी जैसी धरती का सौदा अडानी से करते उनके हाथ क्यों नहीं कांपते ? क्या वह भाजपा सरकार के छत्तीसगढ़ के संसाधनों को लूटकर ले जाने वाली डबल इंजन वाली मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाने वाले खलासी बन कर ही रह जाएंगे
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के सुरेंद्र राठौर ने आगे कहा कि बालोद जिले के तुएगोंदी में बाहर से जाकर जंगल की अवैध कटाई करके अतिक्रमण करने वाले लोग वहाँ के मूलनिवासियों को ही असामाजिक तत्व घोषित कर रहे हैं और हमारे मुख्यमंत्री उन अतिक्रमणकारियों को वनाधिकार पट्टा देने का वादा कर रहे हैं। लगता है पांच साल में यह सरकार छत्तीसगढ़ के घने जंगलों का सफाया करके ही मानेगी। धार्मिक-जातिगत ध्रुवीकरण करके एवं मुफ्त की रेवड़ियां बांटकर सत्ता हथियाने वाली भाजपा सरकार का मूल चरित्र उजागर हो रहा है ।
छत्तीसगढ़ जोहर पार्टी की मुखिया अमित बघेल का कहना है कि हसदेव अरण्य बचाने के जद्दोजहद में हमारा मूल संगठन छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना पिछले कई सालों से हरिहरपुर हसदेव के स्थानीय निवासियों के संघर्ष में शामिल है। यहाँ तक कि पिछली सरकार ने मुझे आंदोलन के दौरान ही हसदेव जंगल के बीच से गिरफ्तार करके रातोंरात न्यायालय खुलवा के मुझे एवं मेरे बीस आंदोलन कारी साथियों को छह-छह महीनों तक जेल में प्रताड़ित किया था।
कांग्रेस सरकार के अवसान का यह भी एक प्रमुख कारण था लेकिन विकल्प के तौर पर आई ऊद्योगपतियों की समर्थक और प्रकृति पुत्र मूलनिवासियों की दुश्मन भाजपा सरकार ने आते ही छत्तीसगढ़ के हरेभरे जंगलों के उपर नीयत खराब करना चालू कर दिया है । हमने छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना का राजनैतिक विस्तार जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का निर्माण सिर्फ इसीलिए किया है ताकि येन-केन-प्रकारेण छत्तीसगढ़ की हरियर धरती को देश के कार्पोरेट घरानों और उनकी संरक्षक सरकारों द्वारा किये जा रहे अवैध लूटमार से बचा सकें ।

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी आज से अपने हसदेव बचाओ क्रमबद्ध आंदोलनों के द्वारा भाजपा सरकार के इन खतरनाक कारनामों का पुरजोर विरोध हमेशा करते रहेगी ।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!