श्री दुखहरन साहिब गेवरा गुरुद्वारा में वीर बाल दिवस पर निकाली प्रभात फेरी
गेवरा दीपका श्री गुरु गोविंद जी के पूरे परिवार की शहादत जिसमे उनके चारों साहिबजादों की कुर्बानी की याद में 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है श्री गुरुद्वारा दुखहरन साहिब गेवरा गुरुद्वारा में सिख सभा के द्वारा उनकी याद में गेवरा नगर में प्रभात फेरी निकली गई।
जिसमे बड़ी संख्या में सिक्ख समुदाय एवम अन्य लोग उपस्थित थे ।