कबीरधाम। कवर्धा में देह व्यापार की सूचना लगातार पुलिस को मिल रही थी, जिसके बाद कवर्धा पुलिस ने छापेमारी करते हुए रैकेट में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन चार आरोपियों में से तीन महिला और एक पुरुष शामिल है। पुलिस की माने तो काफी लंबे समय के बाद शहर में सेक्स रैकेट मामले का खुलासा किया गया है।
सेक्स रैकेट का यह मामला छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले का बताया जा रहा है, जहां कवर्धा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अटल आवास के पास पुलिस को मुखबिर के सूचना के आधार पर देर रात निर्माणाधीन मकान में छापे की कार्रवाई की इस कार्रवाई में मौके से दलाल और तीन अलग-अलग कमरे से महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। इन गिरफ्तार महिलाओं में से बताया जा रहा है कि एक रायपुर की रहने वाली है और दो बिलासपुर की पुलिस ने महिलाओं से पूछताछ के बाद उन्हें सखी सेंटर भेज दिया है। इसके अलावा आरोपी दलाल को कस्टडी में लेकर सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
कवर्धा कोतवाली थाना प्रभारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर घुघरी अटल आवास के पास एक निर्माण अधीन मकान में बीती रात पुलिस के द्वारा छापेमारी कार्रवाई की गई। जिसमें देह व्यापार में शामिल तीन महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है।