रायपुर। छत्तीसगढ़ में ड्राइवरों का हड़ताल अब खत्म हो चुका हैं जिसकी वजह से आमजनता को अब राहत मिली हैं, हिट एंड रन के नए कानून को लेकर ट्रक, बस ड्राइवर और टैंकर चालक हड़ताल पर रहे थे।
हड़ताल की वजह से पेट्रोल पंप में लंबी लाइनें देखने को मिल रही थी। सब्जियां महंगी हो चुकी थी। आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो रहे थे। स्कूली बच्चों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब सभी वर्ग के लोगों को राहत मिली हैं।
आपको बता दें कि बीते दिनों हिट एंड रन केस को लेकर सड़कों पर जारी ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल को लेकर सरकार ने अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस के साथ बैठक की है। सरकार ने इस बैठक में प्रदर्शनकारियों से हड़ताल वापस लेने की अपील की है। केंद्र सरकार ने (AIMTC) के साथ बैठक के बाद कहा कि फिलहाल अभी ये कानून लागू नहीं किया जाएगा।