पटियाला। “सनातन संजीवनी” “परमाराध्य” परमधर्माधिस उत्तराम्नाय ज्योतिषपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामि श्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती ‘1008’ जी महाराज का 8 दिवसीय प्रवास पर पंजाब आगमन होना हैं।
मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने दी जानकारी –
ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्यजी के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने बताया कि पूज्यगुरुदेव ‘शंकराचार्य’ भगवान का 05 जनवरी 2024 से पंजाब परिक्रमा प्रारंभ होना है। महाराज आज हरियाणा के सोनीपत से प्रातः 11 बजे सड़क मार्ग से पटियाला प्रस्थान करेंगे।
इसके बाद शंकराचार्य महाराज का दोपहर 3 बजे पटियाला शहर स्थित एसडीकेस भवन में आगमन होगा, जहां अरविंद मित्तल आयोजकों द्वारा दिव्य दर्शन कर भव्य स्वागत किया जाएगा।
धर्मसभा को करेंगे संबोधित –
ततपश्चात भवन में आयोजकों द्वारा पदुकापुजन के बाद श्री शंकराचार्य जी धर्मसभा के माध्यम से उपस्थित श्रद्धालुओं को आर्शीवचन देंगे। वही शाम 6 बजे एसडीकेएस भवन से अरविंद मित्तल के निजनिवास एसएसटी कॉलोनी सुंदरनगर के लिए प्रस्थान करेंगे।
मित्तल निवास में खास तैयारी –
शंकराचार्य के दिव्या आगमन पर मित्तल निवास में कॉलोनी वासियों द्वारा भव्य स्वागत व निवास पर पदुकापुजन सम्पन्न होगा। शंकराचार्य जी महाराज के स्वागत की खास तैयारी की गई हैं।
6 जनवरी को संगरूर के लिए करेंगे प्रस्थान –
इसके बाद 06 जनवरी 2024 शनिवार को प्रातः 07 बजे शंकराचार्य जी भगवान चंद्रमौलेश्वर का विशेष पूजन करेंगे और दर्शनार्थियों को दर्शन देंगे। ततपश्चात सुबह 11 बजे सड़क मार्ग से संगरूर हेतु प्रस्थान करेंगे।