राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव नगर निगम कार्यालय के बाहर उस वक्त हंगामा मच गया जब एक युवक ने मिट्टी तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने युवक को आत्मदाह करने से रोक लिया। युवक का नाम मयूर बताया जा रहा है।
खबरों के अनुसार एक युवक शुक्रवार सुबह नगर निगम कार्यालय पहुंचा। युवक ने दुकानों का आवंटन नियम के अनुसार करने की मांग करते हुए अपने ऊपर केरोसिन उड़ेल लिया और आत्मदाह करने की कोशिश की। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में किसी तरह युवक को आत्मदाह करने से रोका। इसके बाद पुलिस युवक को थाने ले गई।