अंतर क्षेत्रीय प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता का हुआ समापन अतिथियों ने विजेता टीम को किया पुरस्कृत
CG NEWS TIME
श्रमवीर स्टेडियम दीपका में अंतर क्षेत्रीय प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता 2023 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 6 जनवरी शनिवार को डॉ कौशिक सरकार, निदेशक (व्यावसायिक स्वास्थ्य), पश्चिमी अंचल, ख़ान सुरक्षा महानिदेशकालय, नागपुर के मुख्य आतिथ्य एवं क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री अमित सक्सेना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में श्री नाथूलाल पांडेय (सदस्य, संयुक्त संचालन समिति-एचएमएस), श्री हरिद्वार सिंह (सदस्य, संयुक्त संचालन समिति -एटक), श्री सुजीत सिंह (सदस्य, संयुक्त संचालन समिति -बीएमएस), श्री गोपाल नारायण सिंह (सदस्य, संयुक्त संचालन समिति- इंटक), श्री बी एम मनोहर (सदस्य , संयुक्त संचालन समिति- सीटू),श्री एके पाण्डेय (सदस्य, संयुक्त संचालन समिति -सीएमओएआई) के साथ श्री अजय विश्वकर्मा (सदस्य, कंपनी कल्याण मंडल- एटक), श्री महेंद्र पाल सिंह (सदस्य, कंपनी कल्याण मंडल- बीएमएस), श्री संपत शुक्ला (सदस्य, कंपनी कल्याण मंडल- इंटक), श्री देवेन्द्र निराला (सदस्य, कंपनी कल्याण मंडल- बीएमएस), श्री जीएस प्रसाद (सदस्य, कंपनी कल्याण समिति -सीएमओएआई), श्री बी धर्माराव (सदस्य, कंपनी सुरक्षा समिति -एटक), श्री संजय सिंह (सदस्य, कंपनी सुरक्षा समिति -बीएमएस), श्री कमलेश शर्मा (सदस्य, कंपनी सुरक्षा समिति – इंटक), श्री इंद्रदेव चौहान (सदस्य, कंपनी सुरक्षा समिति -सीटू), श्री चंद्रकांत पी० (सदस्य, कंपनी सुरक्षा समिति -सीएमओएआई), सिस्टा के महासचिव श्री आर पी खांडे, अध्यक्ष श्री लुकास तेराले, एससीएसटी काउंसिल से श्री ओपी नारंग व श्री ए विश्वास, ओबीसी कोल इंडिया इम्प्लॉयिस वेलफेयर एसोसिएशन के श्री अनिरुद्ध चन्द्रा व श्री पच्चू प्रसाद समेत अन्य क्षेत्रों से आये मुख्य चिकित्सा अधिकारीगण, प्रतिभागीगण, क्षेत्र / परियोजना के विभागाध्यक्ष, अधिकारी – कर्मचारी व श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
इस प्रतियोगिता में एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के साथ प्राइवेट कंपनीयों ने भी भाग लिया जिसमें विभिन्न ग्रुपों में अनेकों पुरस्कार जैसे क्षेत्रों की सर्वश्रेष्ठ डिस्पेंसरी, कंपनी में सर्वश्रेष्ठ डिस्पेंसरी, सर्वश्रेष्ठ रीजनल हॉस्पिटल, सर्वश्रेष्ठ सेंट्रल हॉस्पिटल, इंडिविजुअल अवॉर्ड्स में ग्रुप ए, बी, सी एवं नोन-एसईसीएल में सर्वश्रेष्ठ मेंबर व सर्वश्रेष्ठ कप्तान, ओवरऑल अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ स्ट्रेचर ड्रिल, उप-विजेता व विजेता अवार्ड दिये गये । इसके पूर्व सर्वप्रथम सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा गुब्बारे उड़ा कर सर्वजगत में प्राथमिक उपचार का संदेश दिया गया जिसके बाद सभी के द्वारा प्रतियोगिता हेतु बनाई गयी स्ट्रेचर ड्रिल गैलरी का जायज़ा लिया जहां दीपका क्षेत्र द्वारा मॉक ड्रिल प्रदर्शित करके सभी का दिल जीत लिया । तदुपरांत क्षेत्रीय महाप्रबंधक द्वारा गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया जिसके बाद इंडस पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा दिये गये स्वागत गीत, देशभक्ति नृत्य व लोक नृत्य ने सभी का मनमोह लिया ।
अंत में मुख्य अतिथि द्वारा सभी को संबोधित करते हुए दीपका क्षेत्र द्वारा किए गए आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि प्राथमिक उपचार की जानकारी आज के समय में सभी को होनी चाहिए ये केवल खदान या उपक्रमों के लिए ही नहीं बल्कि आम जीवन में भी बेहद ज़रूरी है । उन्होंने सभी से आवाहन किया कि प्राथमिक उपचार की जानकारी से आप किसी की जान बचा सकते हैं ।।
दिनांक 05 से 06 जनवरी 2024 तक चली इस प्रतियोगिता का आयोजन समस्त विभागाध्यक्षों , संयुक्त सलाहकार समिति, संयुक्त कल्याण समिति व संयुक्त सुरक्षा समिति, अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से सफलतापूर्वक किया गया ।।