कबीरधाम : कुंभकार सामाजिक भवन में बनाया जाएगा अतिरिक्त कक्ष, मंत्री ने अकबर ने दिया 10 लाख

कबीरधाम। कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मो.अकबर ने आज रायपुर स्थित शासकीय निवास में कवर्धा कुंभकार समाज के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात कर कुंभकार सामाजिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 10 लाख रूपये प्रदान किये जाने की घोषणा की।
दरअसल, कवर्धा कुम्भकार समाज प्रतिनिधि मंडल ने विधायक से मुलाकात कर क्षेत्र विकास से सम्बंधित चर्चा की और जन भावनाओं के अनुरूप मंत्री द्वारा लगातार क्षेत्र के विकास में दिये जा रहे योगदानों पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि मंत्री को बताया कि कवर्धा में होलीक्रॉस स्कूल के सामने स्थित सामाजिक भवन बहुत छोटा है, जिसके कारण सुख-दुख जैसे कार्यक्रम को किये जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उसी सामाजिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण किये जाने के लिए मंत्री अकबर से निवेदन किया।
प्रतिनिधि मंडल की मांग पर मंत्री ने तत्काल अपनी विधायक निधि से 10 लाख रु. देने की घोषणा की। कुंभकार समाज के प्रतिनिधियों ने मांग को पूरा करने के लिए व क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्य के लिए कैबिनेट मंत्री मो.अकबर के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर छ.ग. राज्य अक्षय उर्जा क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल, जिला कुम्भकार समाज से गोरेलाल कुम्भकार, पंचुराम कुम्भकार, कुंजराम कुंभकार, नरेश कुम्भकार, बबला कुम्भकार, कमलेश कुम्भकार, पूरन प्रजापति उपस्थित थे।