कबीरधाम : प्रथम प्रयास में मेहुल श्रीश्रीमाल ने हासिल की CA फाइनल में सफलता, बधाइयों का लगा तांता
कबीरधाम। धर्मधानी कवर्धा में योग्यता की कोई कमी नही है। यहां के होनहार छात्र-छात्रा सरकारी परीक्षा हो या फिर स्कूल शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा हर क्षेत्र में अव्वल रहते हैं।
इस बार कवर्धा के मेहुल श्रीश्रीमाल, पिता सतीश श्रीश्रीमाल व माता इंदु श्रीश्रीमाल कवर्धा जैन समाज के होनहार मेहुल ने CA फाइनल को प्रथम प्रयास में सफलता प्राप्त की।
मेहुल श्रीश्रीमाल उच्च शिक्षा गुरुकुल कवर्धा के छात्र रहे व ग्रेजुएशन मिठी बाई कॉलेज मुम्बई से की है, जब से कवर्धा में पता चला है, कि मेहुल ने CA फाइनल को प्रथम प्रयास में सफलता प्राप्त किया तब से मेहुल एवं परिवार को बधाई देने उनके निवास पर तांता लगा हुआ हैं। मेहुल को सोशल मीडिया पर भी बधाइयां मिल रही हैं।
वही मेहुल ने बताया इस सफलता को प्राप्त करने में उसके माता-पिता और गुरुओं का पूरा स्पोर्ट व मार्गदर्शन मिलता रहा हैं। मेहुल का मानना हैं कि पूरी मेहनत लगन के साथ यदि पढ़ाई की जाएं तो सफलता जरूर मिलती हैं।