
रायपुर. छत्तीसगढ़ हायर एजुकेशन में बड़ा बदलाव किया गया है. अब केवल ऑनर्स डिग्री धारक ही पीएचडी कर सकेंगे. साथ ही स्वशासी महाविद्यालयों में सेमेस्टर सिस्टम से पढ़ाई होगी. इसके अलावा क्लास बंक करने वालों के लिए भी नियम बनाया गया है. जिसमें क्लास बंक करने से स्टूडेंट्स फेल भी हो सकते हैं. बता दें कि जुलाई से शुरू होने वाले कॉलेज और यूनिवर्सिटी के नए सत्र को देखते हुए कई अहम बदलाव किए गए हैं. उच्च शिक्षा में करीब चार दशकों बाद बदलाव दिखाई दिया है।