अयोध्या से आए अक्षत कलश को वितरण करने कालोनी में झांकी के साथ निकाली भव्य शोभायात्रा
रिपोर्टर@सुशील तिवारी
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए पुनीत अक्षत कलश वितरण एवं राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य बनाने कालोनी में निकाली भगवान श्री राम दरबार की भव्य झांकी । राम भक्त सेवकों ने भजन कीर्तन के साथ दीपका कॉलोनी , गेवरा कॉलोनी , ऊर्जानगर एवं प्रगति नगर कॉलोनी में भव्य शोभा यात्रा के साथ निकाली गई । जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अक्षत वितरण कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल , चरक धर्म संवाहक टीम के सदस्यो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। और अक्षत वितरण कर पूरे नगर में धार्मिक माहौल बना दिया। इस अवसर पर पहले दिन आजाद चौक दीपेश्वरी मंदिर एवं दूसरे दिन आज राम जानकी मंदिर प्रगति नगर से अयोध्या से आए हुए अक्षत कलश के घर घर जाकर अक्षत वितरण किया कॉलोनी में निकाली झांकी में भगवान राम के वेशभूषा में सौम्या पांडे ,लक्ष्मण के रूप में अनन्या सिंह माता सीता के स्वरूप में अंशिका तिवारी की थाल थाली सजाकर लोगों ने पूजा अर्चना की थी और श्री राम के नारे से जय घोष भी किया।
चरक धर्म संवाहक के प्रमुख सत्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य सभी सनातनी राम भक्तो को एक करना है। जिसके लिए हम संकल्पित हैं ।