रायपुर। छत्तीसगढ़ में शाला प्रबंध विकास समिति को भंग कर दिया है। अब स्कूलों में शाला प्रबंध विकास समिति (एसएमडीसी) काम नहीं करेगी। स्कूल के प्रचार्य को ही फिलहाल समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया जायेगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसे लेकर निर्देश जारी कर दिया है।
आदेश के मुताबिक साल 2012 से राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत हाईस्कूलों में शाला प्रबंध एवं विकास समिति का गठन किया गया था। राज्य सरकर ने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में शाला प्रबंध एवं विकास समिति के अध्यक्ष व मनोनीत सदस्यों को तत्काल प्रभाव से अलग सकता है। साथ ही शाला के प्राचार्य को अस्थायी रूप से प्रभारी अध्यक्ष नियुक्त करता है।