नई दिल्ली

Stock market में इन्वेस्ट करने से पहले सोचना समझना कितना है जरूरी, आइये जानते हैं पोर्टफोलियो मैनेजर भुवन गुप्ता से…

मुंबई। कुछ दिन पहले ट्विटर पर एक ट्विट जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक पैसेंजर पायलट को प्लेन की डिले अनाउंस करते समय जोरदार थप्पड़ जड़ देता है। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद बहुत से व्यूअर्स के मन में ये जरूर आया होगा कि क्या ये सही हुआ?, वहीं कुछ इसे अपने प्रतिकार के रूप में देखते हैं कि चलो किसी ने तो बदला लिया।

लेकिन ये सब करने से किसी का फायदा नहीं है। क्योंकि वो इंसान जिसने ऐसा किया उसे तो पुलिस हिरासत में लेगी ही, साथ ही उसका नाम अब नो fly लिस्ट में भी डाल दिया जाएगा। ठीक इसी तरह स्टॉक मार्केट है जिसमें इन्वेस्टर्स बिना सोचे- समझे बेवक्त इन्वेस्टमेंट कर देते हैं, इसके बाद उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ता है। उसके बाद भी वो सभी को ये बताते हैं कि कितने कम समय में कितना ज्यादा मुनाफा कर लिया है। और फिर लोग उन्हें एक पंडित की तरह देखने लगते हैं।

इस आर्टिकल्स के रीडर्स से यह आग्रह है कि एक बार अपने हर उस इन्वेस्टमेंट डिसीजन को जरूर रिचैक करें जहां आपने इन्वेस्ट करते समय बहुत रिसर्च और एनालिसिस किया था पर आज जब मार्केट हाई पर हाई बना रहा है, आप रोज फोमो से गुजर रहे हैं और यह सोचें की क्या आपने स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने के तरीकों का सही से अध्ययन किया था। या फिर क्या आपने कुछ बिज़नस बुक्स को रेफरेंस के रूप में ठीक से पढ़ा था।

ये बिलकुल एक सपने की तरफ होता है जिसमें धावक बिना सोचे समझे दौड़ता चला जाता है पर जब वह सुबह उजाले में खुद को पता है तो वह अपने उसी जगह पर ही होता है. इसलिए हमें स्टॉक मार्केट में ये टाइम पास वाली इमेजनरी चीजों को छोड़नी होगी और इसे अपनी जिंदगी में एक कैरियर की तरह लेना होगा.और यह समझना होगा कि जैसे भगवान की भक्ति में धैर्य चाहिए होता है, वैसे ही स्टॉक मार्केट से लक्ष्मी की प्राप्ति में धैर्य रखना अति आवश्यक है. इसके लिए हमें अपने बिहेवियर पैटर्न को पढ़ना, समझना एवं उनकी कमियों को अपनाना होगा । हम कुछ क्षण की ख़ुशी के के लिए जीवन भर होने वाले कई गुना प्रॉफिट को लॉस में तब्दील कर लेते हैं और यही कारण है कि बहुत कम निवेशक स्टॉक मार्केट में सक्सेसफुल हो पाते हैं ।

शेयर बाजार विशेषज्ञ भुवन गुप्ता से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-

https://www.linkedin.com/in/guptabhuvan?utm_source=share&utm_campaign=share_via&utm_content=profile&utm_medium=android_app

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!