कोरबाखास खबर

Annual function : शासकीय महाविद्यालय दीपका के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति को मिली सराहना मुख्य अतिथि विधायक प्रेमचंद पटेल रहे उपस्थित

शासकीय महाविद्यालय दीपका के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति को मिली सराहना

मुख्य अतिथि विधायक प्रेमचंद पटेल रहे उपस्थित

रिपोर्टर@सुशील तिवारी

18 जनवरी गुरुवार को शासकीय महाविद्यालय दीपका में वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण कार्यकम बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मूख्य अतिथि कटघोरा विधायक प्रेमचन्द पटेल विशिष्ट अतिथि ज्योतिनंद दूबे पूर्व अध्यक्ष छ.ग. राज्य खाद्य आयोग के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति ने सभी ने तालियां बटोरी।

कार्यक्रम की शुरूआत महाविद्यालय में सरस्वती पूजन एवं राज्य गीत से की गई। तत्पश्चात प्रभारी प्राचार्य डॉ श्रीमती ममता ठाकूर के द्वारा स्वागत भाषण एवं महाविद्यालय के प्रगति प्रतिवेदन के वाचन से हुआ तथा अतिथियों के संबोधन एवं पुरस्कार वितरण के पश्चात महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई ।

महाविद्यालय के छात्र/छाताओं के द्वारा मूख्य अतिथि के समक्ष महाविद्यालय के संबंध में अपनी कुछ मांगे भी रखी जिस पर सज्ञान लेते हुए मूख्य अतिथि प्रेमचन्द पटेल एवं ज्योतिनंद दूबे ने सभी मांगो को पूर्ण कराने का आश्वासन दिया एवं महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्धता जताई।

वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति दिया । जिसे उपस्थित जनों ने सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम की उपस्थिति को सराहना मिली।
इस अवसर पर श्रीमती संतोषी दीवान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दीपका ,श्रीमती वैजंती कंवर सरपंच-झाबर एवं मा. मुकेश जायसवाल पंच- झाबर श्रीमती कुसुम कॅवट पार्षद नगर पालिका परिषद, दीपका एवं छोटे लाल पटेल जी कार्यकम के उपस्थित हुए ।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय परिवार की ओर से कार्यकम में उपस्थित अतिथियों एवं अन्य दर्शकगणों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण कार्यकम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सुश्री सरिता अल्का लकडा ,जे.सी. देवांगन, एस.के. राठौर, श्रीमती हेमलता कंवर, सुश्री सुमन ठाकूर, श्रीमती भावना पाण्डेय, श्रीमती प्रिया लहरे, सुश्री रीतु पाण्डेय, लीलाधर टंडन, सुश्री अंजली निषाद, डी.एस कंवर, आर. एस.ओरके. आर के स्वर्णकार ,विवेक दिनकर, आनंद कुम्मज, श्याम सुन्दर साहु ,जयलाल कंवर, भरत लाल नेगी शिव मरकाम ,रीना कवर , मानसी ,दीपा ,भगवती ,वनिता रानी रेखा मेहरा ,सुनीता समेत अनेक लोग उपस्थित रहे ।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!