जीपीएम। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि यहां तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दिल दहला देने वाले इस भीषण हादसे में चालक और परिचालक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक हादसा गौरेला इलाके में हुई है,जहां अमरकंटक मार्ग में करंगरा घाट के पास मालवाहक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी,इस हादसे में चालक और परिचालक की मौके पर मौत हो गई दोनों मृतक एमपी के अनुपपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे है।
इधर मामले की सूचना मिलते ही गौरेला पुलिस मौके पर पहुंचकर वाहन में फसे शवों को बाहर निकाला,वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।