
कबीरधाम। भेड़ चोरी करने वाले 4 आरोपियों को कुकदुर पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। वही, पहले भी आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना कुकदुर में राजा रब्बारी वर्षामैंडी थाना अंजार जिला भुज (गुजरात) ने जामुनपानी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि रात में मेरे 2 नग भेड़ को जामुन पानी डेरा से अज्ञात चोर ले गए।
मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम जामुनपानी निवासी मुंगेल परस्ते पिता झगरू परस्ते 02 नग भेड़ बेचने के फिराक में चार लोग इक्ट्ठे हुए है। सूचना पर पुलिस ने रेड मारकर के आरोपी मुंगेल परस्ते, रामदयाल श्याम, कांशी राम और प्रेम सिंह को पकड़ा। वही, पूछताछ में आरोपियों ने अपना चोरी का गुनाह कबूल किया।
पुलिस ने आरोपियों को धारा 303 (2) भा.न्याय. संहिता के तहत गिरफ्तार किया और जेल में डाल दिया हैं। वही, भेड़ मालिक को वापस की गई।