
रायपुर। राज्य सरकार IFS अफसरों के प्रमोशन आदेश जारी किये हैं। 2006 बैच के 6 अफसरों को जहां वन संरक्षक से मुख्य वन संरक्षक के पद पर प्रमोशन मिला है, तो वहीं 2010 बैच के दो अफसरों को उप वन संरक्षक से वन संरक्षक के पद पर पदोन्नति दी गयी है। 2010 बैच की एक अफसर इमोतेमसु आओ को डिप्टेशन में होने की वजह से प्रोफार्मा पदोन्नति दी गयी है।
इस प्रमोशन के बाद 2006 बैच के IFS को सुपर टाइम स्केल लेवल-14 मिलने लगेगा, वहीं 2010 बैच के दो IFS को प्रमोशन के बाद अब सुपर टाइम स्केल लेवल 13A दिया जायेगा।
2006 बैच के ये IFS बने मुख्य वन संरक्षक
* राजू अगासिमनी
* विवेक आचार्य
* माथेश्वरन व्ही
* अरूण प्रसाद पी
* केनियल हाउतोली मैचियो
* प्रभात मिश्रा
*
2010 बैच के ये IFS बने वन संरक्षक
* इमोतेमसु आओ
* सतोविशा समाजदार