कोयलांचल क्षेत्र गेवरा दीपका में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
रिपोर्टर@सुशील तिवारी
कोयलांचल क्षेत्र गेवरा दीपका में गणतंत्र दिवस की धूम रही । श्रमवीर स्टेडियम प्रगति नगर दीपका में महाप्रबंधक अमित सक्सेना और गेवरा स्टेडियम में गेवरा महाप्रबंधक एस के मोहंती ने ध्वजारोहण किया।
गणतंत्र दिवस के मौके पर दीपका के श्रम वीर मैदान में विभागीय सुरक्षा कर्मियों एवं स्कूल के बच्चों के द्वारा मार्च पास्ट कर सलामी दी गई ।मुख्य अतिथि महाप्रबंधक अमित सक्सेना द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात महाप्रबंधक पार्थ मुखर्जी के द्वारा संदेश वाचन किया गया।
स्कूली बच्चों ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल ,छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल, सेंट पीटर्स पब्लिक स्कूल और इंडस पब्लिक स्कूल सर्वमंगला पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मार्च पास्ट परेड में सेंट थॉमस स्कूल प्रथम स्थान तो वही संस्कृत कार्यक्रम में सेंट पीटर्स स्कूल प्रथम स्थान पर रहा। कार्यक्रम के दौरान खदानों में काम करने वाले कामगारों को उत्कृष्ट कार्य के लिए स्मृति चिन्ह के साथ शाल श्री फल देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर दीपका महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने अपने उद्बोधन में कहा कि खाने के लिए सबको कुछ ना कुछ तो करना पड़ेगा हम ऊर्जा के लिए कुछ करते हैं क्योंकि हम कोल इंडिया परिवार से हम देश को ऊर्जा देते हैं जिस देश के बहुत से कल कारखाने चलते हैं इस ऊर्जा से देश की संपत्ति का काफी विकास होता है इससे हमारा आगे में बढ़ता जा रहा है लेकिन जब तक मेरे युवा यहां के बच्चे देश का भविष्य जो मेरे सामने खड़े हैं प्रत्यक्ष रूप से इस बात के वचन लें और आत्मसात करें कि वतन के लिए कुछ करना चाहते हैं तो पहले अपने आप के अंदर इतना सर्वांगीण विकास करें कि आप वतन को कुछ योगदान दे सके एक दिन का योगदान देश के लिए बहुत आदरणीय साबित होगा । इस अवसर पर दीपका परियोजना के महाप्रबंधक मनोज कुमार ,समस्त जेसीसी मेंबर और दीक्षा महिला समिति की सदस्य उपस्थित रही।
दीपका में कार्यक्रम का सफल संचालन जितेंद्र कुमार दुबे ने किया
वही गेवरा स्टेडियम में महाप्रबंधक एस के मोहंती के द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी दी गई। डीएव्ही पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, बीकन स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
कोयला खदान में काम करने वाले कर्मचारियों को यहां साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
Back to top button
error: Content is protected !!