दीपका के आत्मानंद विद्यालय में विद्यायक प्रतिनिधि सुजीत सिंह ने किया ध्वजारोहण
रिपोर्टर@सुशील तिवारी
दीपका शासकीय विद्यालय आत्मानंद स्कूल में विधायक प्रतिनिधि सुजीत सिंह के मुख्य अतिथि में हुआ ध्वजारोहण ।
उन्होंने प्रदेश की जनता को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत के अमृत काल में, 75वें गणतंत्र दिवस के रूप में एक सुनहरी कड़ी जुड़ रही है। यह पावन अवसर हमारे देश के महान संविधान की सफलता का सबसे बड़ा पर्व है। इस अवसर पर में महान नेताओं और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करते हुए देश को इस गौरवशाली मुकाम पर पहुंचाने वाली सभी विभूतियों को नमन करता हूं। अपने उद्बोधन में उन्होने कहा कि हमारा संविधान समस्त नागरिकों को सामाजिक-आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार-अभिव्यक्ति-विश्वास- धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता का अधिकार प्रदान करता है। इस तरह लोकतंत्रात्मक गणराज्य के रूप में भारत की पहचान, सफलता और अभूतपूर्व उपलब्धियों का परचम पूरी दुनिया में फहरा रहा है। छात्र-छात्राओं को अपने विद्यार्थी जीवन के बारे में भी बताया उन्होंने कहा कि आज मुझे वह दिन याद आ गए जब मैं इस शाला में पढ़ा करता था। साथी छात्र- छात्राओं समेत शिक्षकों को भी किसी भी समस्या होने पर सीधे संपर्क करने और त्वरित समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित थे। स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसके सभी ने सराहा।
Back to top button
error: Content is protected !!