
संयुक्त यूनियन और खिलाड़ियों के दबाव में प्रबंधन ने निर्णय बदला : श्रमवीर स्टेडियम में नहीं होगा आवासीय कालोनी का निर्माण
सुशील तिवारी बॉबी
दीपका के श्रमवीर स्टेडियम में नई आवासीय कॉलोनी के निर्माण पर संयुक्त श्रम संघ, ग्राउंड लवर खिलाड़ी और कॉलोनी वासियों की आपत्ति के बाद प्रबंधन ने अपना निर्णय बदल लिया है ।
बता दे कि दीपका महाप्रबंधक को संयुक्त यूनियन की ओर से नई कॉलोनी के निर्माण को लेकर स्थान परिवर्तन करने पत्र दिया था । श्रमवीर स्टेडियम दीपका में आवासीय कॉलोनी के निर्माण पर यूनियनों के अलावा कालोनी के लोगो ने भी आपत्ति जताई थी लोगों ने हवाला दिया था कि श्रमवीर स्टेडियम का इस्तेमाल खेल कूद के अलावा धार्मिक आयोजनों में किया जाता है । जिस पर अब प्रबंधन ने अपना निर्णय बदल लिया है इस आशय की जानकारी देते हुए श्रम संगठन ने खुशी जताई । प्रबंधन अब प्रगति हाउस के आसपास नई जमीन तलाशेगा जिस पर आवासीय कालोनी का निर्माण किया जा सके
श्रम वीर स्टेडियम में कालोनी के निर्माण नहीं होने की खबर जब नगर के खिलाड़ी और कॉलोनी वासियों को मिली तो उत्साह देखते ही बनता था खिलाड़ी खुशी से झूम उठे. पूरे मैदान में सभी खेल रहे खिलाड़ियों ने तीव्र ध्वनि से चिल्लाकर खुशी का इजहार किया। वही दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकरियों ने भी खुशी साफ नजर आई । कहा गया कि निर्माण नहीं होने से अब हम स्टेडियम परिसर में खेल कूद के आयोजनों के साथ दुर्गा पूजा दशहरा उत्सव त्योहार में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन अब कॉलोनीवासी बड़े धूमधाम से कर सकेंगे।
