कबीरधाम। बागेश्वर धाम सरकार यानी पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों कवर्धा में हनुमंत कथा वाचन कर रहे हैं। बागेश्वर धाम महाराज ने सभी को चौंका दिया, जब वह आज स्वयं स्वर्गीय साधराम यादव के लालपुर स्थित निवास पहुंचे।
बता दे कि पिछले दिनों साधराम यादव की हत्या गला रेत कर विशेष समुदाय के युवकों द्वारा की गई। वही, पं. धीरेंद्र शास्त्री ने मृतक साधराम यादव के निवास पहुंच परिवार से मुलाकात की। इसके साथी परिवार को ढाढ़स बंधाया।
पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदुओ एक हो जाओ, नही तो दूसरी घटना होने में देर नही हैं। गौ-माता को परेशान करने से मना करने पर कुछ मुठ्ठी भर लोगों ने साधराम की निर्मम हत्या कर दी, जो जघन्य अपराध हैं।
वही, पं. धीरेंद्र शास्त्री ने शोकाकुल परिवार को 2.50 लाख आर्थिक सहायता दी। उन्होंने कहा हम कल मंच के माध्यम से अपने भक्तों से अपील करेंगे शोकाकुल साधराम परिवार को आर्थिक मदद करें।