कबीरधाम। बागेश्वर धाम के पं. धीरेन्द्र शास्त्री महाराज का रविवार को कवर्धा में कार्यक्रम हुआ। यहां बाबा ने हनुमान कथा का वाचन किया हैं। इस दौरान लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी बाबा के साथ सुर में सुर मिलाकर भजन गाते नजर आए। कवर्धा में बागेश्वर बाबा का तीन दिनों का कार्यक्रम है। इस दौरान यहां बाबा ने कथा भी की।
पत्रकारों से चर्चा –
वही, बागेश्वर धाम सरकार ने रविवार रात नरायणी होटल में पत्रकारों से चर्चा की। धीरेंद्र शास्त्री ने अधर्मियों को चेतावनी दी “कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे”, पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले मैं कवर्धा में “अधर्मियों की ठठरी बनाने आया हूं।”
हिंदुत्व के मुद्दे को सर्वप्रथम रखने वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि नशे पर कड़ा कानून बनना चाहिए, जब कानून बनेगा तो नशा बेचने वालों को डर बनेगा और डर बनेगा तो युवा सकारात्मक ऊर्जा की ओर बढ़ेंगे।
साध राम यादव हत्याकांड पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अधर्मी राज करना चाहते हैं ऐसा होगा नही। यह लोग हिंदुओं को डरा कर, हिंदुत्व की बात को दबाना चाहते हैं। साधराम यादव की हत्यारों को फांसी की सजा की मांग उठाएंगे। हम हिंदुओं को एक करके रहेंगे, यदि अब कवर्धा में कोई भी आंख उठा कर देखेगा उसकी ठठरी बांद दी जाएगी। राजनीतिक और धर्म के मामले पर महाराज ने कहा कि धर्म स्वभाव में होना चाहिए राजनीति व्यवस्था में होनी चाहिए।
हिंदुओं की सोई हुई मानसिकता और कुछ सरकारों के द्वारा कठोर कार्यवाही नहीं किये जाने के कारण कन्हैया लाल या साधराम यादव जैसे हत्याकांड को अधर्मी अंजाम देते, जिस दिन हिंदू जाग जाएगा। इनकी 07 पीढ़ी आंख उठा कर नही देख सकेंगे।
कवर्धा झंडा कांड पर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि इस तरह का कांड दोबारा मत करना वरना तुम्हारे घर पर “शिवालय” बना दिया जाएगा।
देखें वीडियो –