
रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में पिछले दो दिनों से मौसम खुशनुमा बना हुआ है और हल्की से मध्यम बारिश जारी रही। रविवार सुबह राजधानी रायपुर में जोरदार बारिश हुई और इसके बाद पूरे दिन बादल छाए रहे। बस्तर और सुकमा क्षेत्र में लगातार बारिश होने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति भी बनी हुई है। मौसम विभाग ने आज यानी 01 सितंबर को पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
कौन-कौन से जिलों में रहेगा अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर में भारी बारिश का अनुमान है। राजधानी रायपुर में दिन भर बादल छाए रहेंगे और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा है। रायपुर और अन्य प्रभावित जिलों में बिजली गिरने और तेज़-आंधी तूफान की संभावना जताई गई है। विभाग ने निर्देश दिया है कि खराब मौसम में घर से बाहर निकलने से बचें। यदि यात्रा आवश्यक हो तो खुले स्थान या पेड़ के नीचे रुकने से बचें।