दीक्षा महिला समिति ने ग्राम रेंकी के बगैयापारा में जरूरत मंदो को मच्छरदानी का किया वितरण
रिपोर्टर@सुशील तिवारी
श्रद्धा महिला मंडल एस ई सी एल मुख्यालय बिलासपुर की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा और उनके सहयोगियों के द्वारा किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर समाज के प्रति अपने कर्तव्य एवम उत्तरदायित्व को समझते हुए हमारी दीक्षा महिला समिति दीपका क्षेत्र के द्वारा समय समय पर जरूरत का सामान वितरण करते आ रही है। इसी कड़ी में सोमवार को जरूरतमंदों को ग्राम रेकी के बगैयापारा में 50 जरूरतमंद ग्रामीणों को मच्छरों से बचाने के लिए मच्छरदानी के साथ लंच पेकेट का वितरण किया गया। साथ ही उपस्थित ग्रामीणों के मच्छर से बचने के घरेलू उपाय बताए गए। समाज सेवा के इस पुनीत कार्य में श्रीमती आभा सक्सेना अध्यक्षा दीक्षा महिला समिति एवम अन्य सदस्याएं श्रीमती रंजना सिंह, श्रीमती रानी प्रसाद, श्रीमती संगीता सिंह, श्रीमती उर्मिला पांडेय, श्रीमती रंजना शर्मा, श्रीमती नैना मंडवारिया, श्रीमती श्यामला भास्कर, श्रीमती शुभ्रा सिंह, श्रीमती रेखा वर्मा, श्रीमती अंजू दयाल, श्रीमती संगीता तिर्की, श्रीमती संगीता शर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा।