खदान के बाद चोरों का नजर अब ऑफीसर कॉलोनी में लगी ,लगातार हो रही चोरियों से अधिकारी वर्ग परेशान
रिपोर्टर@सुशील तिवारी
दीपका थाना अंतर्गत साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड दीपका एरिया के ऑफिसर कॉलोनी में इन दिनों लगातार हो रहे चोरियों से आधिकारिक परेशान है। बता दे कि चोरों की नजर इन दोनों कोयला खदान से हटकर अब ऑफीसर कॉलोनी में टिक गई है एक के बाद एक हो रही चोरियां से अधिकारी वर्ग अब परेशान है ऐसा नहीं है इसकी शिकायत पुलिस को नहीं की गई पुलिस को शिकायत करने के बाद भी चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही है । चोरों ने एक के बाद एक पांच आवासों को अपना निशाना बनाया है।
26 जनवरी को कार्मिक प्रबंधक जितेंद्र दुबे आवास क्रमांक C 87 प्रगति नगर कॉलोनी के यहां से वाशिंग मशीन, माइक्रो ओवन, सिलेंडर ,डाइनिंग टेबल फ्रेम, ड्रम समेत अन्य सामान को चोरों ने पार कर दिया। वही आवास क्रमांक C 121 पंकज कुमार उप प्रबंधक के यहां से टीवी, लैपटॉप, फ्रिज, वाशिंग मशीन, माइक्रो ओवन कपड़े समेत कीमती सामान को चोर ले उड़े । डिप्टी मैनेजर ईश कुमार C 58 में निवासरत है यहां से भी चोरों ने वाशिंग मशीन और कीमती सामानों को चोरी कर लिया ।चीफ मैनेजर अश्वनी चंद्रा डी 11 में निवासरत है उनके यहां से चोरों ने टीवी ,फ्रिज, गद्दे कपड़े समेत अन्य कीमती सामानों को चोरों ने निशाना बनाया। लगातार हो रही चोरियां को लेकर अधिकारी अब परेशान है पुलिस प्रशासन को भी इसकी लिखित शिकायत की गई है ।
वही बीती रात फिर ऑफीसर कॉलोनी के आवास क्रमांक सी 70 में चीफ मैनेजर श्री खिरानी साहब के सुनसान आवास चोरों ने अपना निशाना बनाया किंतु समय रहते विभागीय सुरक्षा कर्मी CISF के जवान पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए जिससे यहां चोरी की वारदात को चोर अंजाम तक नहीं पहुंचा सके और वहां से फरार हो गए।