

लगी
बेकाबू बुलेरो मोटरसाइकिल को रौंदा : गेवरा शक्ति नगर मुख्य मार्ग की घटना
बड़ी घटना
दीपका थाना अंतर्गत गेवरा के 132 सब स्टेशन के पास मुख्य मार्ग में एक बेकाबू बोलेरो में मोटरसाइकिल को लिया चपेट में ।
मोटरसाइकिल चालक हाथ पैर टूटे गंभीर अवस्था में घायलो अस्पताल ले जाया जा रहा है । मौके पर एंबुलेंस पहुंची है ।
लोगोंने बताया कि अनियंत्रित बुलेरों शक्ति नगर से गेवरा आ रही थी जिसकी स्पीड अनियतरित थी ।