छत्तीसगढ़

बालक के लिए पसीजा एसपी का दिल : ‘वॉक एंड रन’ में साथ पैदल चल रहे बच्चे को दिलाए जूते और चप्पल

एसपी कप्तान रत्ना सिंह ने तुरंत उस बालक को जूता और चप्पल खरीदकर दिया। इस तरह उन्होंने वात्सल्य वास प्रेम देते हुए मानवता के दायित्व को पूरा किया।

एनिशपुरी गोस्वामी-मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला जिले में पुलिस अधीक्षक ने मानवता की नई मिशाल पेश की है। जहां यातायात पुलिस द्वारा मोहला-मानपुर, अंबागढ़-चौकी के तत्वाधान में वॉक एंड रन कार्यक्रम में साथ पैदल चल रहे 7 साल के बालक श्रवण को जब जिले के एसपी रत्ना सिंह ने देखा तो उनके अंदर कि ममता जाग गयी।

SP Ratna Singh and child
एसपी रत्ना सिंह और बच्चा 

उन्होंने देखा कि, उस बालक के पास चप्पल या जूता नहीं था और खरीदने के लिए पैसे भी नहीं थे। फिर भी वह बालक अधिकारियों के साथ बेबाक वार्तालाप करते हुए 5 किलोमीटर तक पैदल चलता रहा। इस दृश्य को अपने सामने देखने के बाद मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए जिले के कप्तान रत्ना सिंह ने तुरंत उस बालक को जूता और चप्पल खरीदकर दिया। इस तरह उन्होंने वात्सल्य प्रेम दिखाते हुए मानवता के दायित्व को पूरा किया। पुलिस अधीक्षक जैसे उच्च पद में होने के बाद भी छोटे से बालक की संवेदना को समझते हुए उन्होंने यह दायित्व पूरा किया। इस मंजर को देखकर विभाग के सभी अधिकारी पुलिस जवान तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक की संवेदना को नमन किया।

परीक्षा के समय हो रही शिक्षकों की ट्रेनिंग 

छत्तीसगढ़ में 10वीं-12 वीं बोर्ड परीक्षा से ठीक पहले स्वास्थ्य विभाग से संबंधित ट्रेनिंग को लेकर जिले के 450 शिक्षक-शिक्षिकाओं का ट्रेनिंग लेना अनिवार्य किया गया है। शिक्षा विभाग के इस आश्चर्यजनक फरमान से मोहला-मानपुर, अंबागढ़-चौकी जिले के हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी और मिडिल स्कूल में अध्यनरत अनुसूचित जन जाति क्षेत्र के सैकड़ों छात्र-छात्राओं का ऐन परीक्षा के समय ट्रेनिंग के नाम पर पढ़ाई से दूर रखा जा रहा है।

430 शिक्षक- शिक्षिकाओं लेंगे ट्रेनिंग 

जिले के तीनों ब्लॉक में पदस्थ हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी तथा माध्यमिक शाला के लगभग 430 शिक्षक- शिक्षिकाओं का आवागमन विहीन मोहला ब्लॉक के आलकन्हार गांव में 6 फरवरी से 10 फरवरी तक 5 दिनों का शालेय स्वास्थ्य एंण्ड वैलनेस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयोजित प्रशिक्षण में थोक के भाव में व्याख्याता, शिक्षक, उच्च वर्ग शिक्षक, विज्ञान साहयकों को प्रशिक्षण लेने का निर्देश विकासखंड शिक्षा अधिकारियों के अधीन जारी किया गया है।

Ashok Kumar Sahu

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!