रायपुर। मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के खुटेरी जलाशय में कलिंगा यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत तीन छात्र वीडियो बनाने के दौरान पानी की गहराई में समा गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम राहत तथा बचाव कार्य में जुट गई है। एसडीआरएफ के गोताखोरों की टीम ने दो छात्रों के शव को निकाल लिया है, जबकि एक छात्र की तलाश जारी है। घटना गुरुवार दोपहर तीन से चार बजे के बीच की बताई जा रही है। पानी में डूबने वाले तीनों छात्र बिहार के रहने वाले थे।
पुलिस के मुताबिक, पानी में डूबे छात्र मुजफ्फरपुर निवासी आदित्य कुमार वर्मा तथा मोतिहारी निवासी सुधांशु जायसवाल के शव बरामद किए जा चुके हैं। तीसरे छात्र आदित्य झा की तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक छात्र आउटिंग के लिए चंदखुरी गए थे। आउटिंग के लिए निकले कुछ छात्र अलग होकर खुटेरी जलाशय पहुंच गए। वहां छात्र आपस में मस्ती करते हुए पानी में उतरकर वीडियो बनाने लगे। इसी दौरान एक छात्र पानी की गहराई में समाने लगा। अपने साथी को पानी की गहराई में समाते देख वीडियो बना रहे अन्य दो छात्र उसे बचाने के लिए गए और वे दोनों भी पानी की गहराई में समा गए।
पुलिस के मुताबिक पानी में डूबे छात्रों को तैरना नहीं आता था। छात्रों को पानी की गहराई कम लग रही थी। इसके कारण छात्र अपने कपड़े उतारकर पानी में उतरकर वीडियो बना रहे थे। पुलिस के अनुसार कालेज के अन्य छात्र भी मौके पर मौजूद थे, उन लोगों ने भी उन तीनों को पानी में डूबते देखा। छात्रों को पानी में डूबते देख अन्य छात्र चिल्लाने लगे। तीनों छात्रों के आंखों से ओझल होने पर मौके पर उपस्थित अन्य छात्रों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
कॉलेज अटैंड करने के बाद निकले छात्र
जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र तथा उनके कुछ साथी दोपहर 12 बजे के बाद क्लास अटैंड करने के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस से बाहर निकले और खुटेरी जलाशय चले गए। यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे छात्रों के मुताबिक कलिंगा उत्सव के समय यूनिवर्सिटी कैंपस खुला रहता है। इस दौरान कोई भी छात्र यूनिवर्सिटी कैंपस में घूम फिर सकता है। इसी बात का फायदा उठाकर आदित्य और उनके साथी यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर सैर करने निकल गए।
कलिंगा उत्सव रद्द
जलाशय में जिन तीन छात्रों की पानी में डूबने से मौत हुई है, वे तीनों छात्र बी-टेक कंम्प्यूटर साइंस चतुर्थ सेमेस्टर के स्टूडेंट थे। हादसे की जानकारी मिलने पर विश्व विद्यालय प्रबंधन ने शोक प्रकट करते हुए शनिवार को कलिंगा उत्सव को रद्द कर दिया है।