बीकन स्कूल शक्तिनगर गेवरा में विदाई समारोह का भव्य आयोजन
शक्तिनगर गेवरा@CG NEWS TIME
बीकन इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल शक्तिनगर में कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने कक्षा शिक्षकों के मार्गदर्शन में किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा ग्यारहवीं के छात्र मौरविन कुलदीप के प्रार्थना से हुआ।
प्राचार्य श्री एन. मसीह ने अपने उदबोधन में कहा कि हमने बच्चों को उत्तम विषयिक शिक्षा के साथ साथ नैतिक शिक्षा का ज्ञान भी प्रदान किया है ताकि बच्चे भविष्य में सफल व्यक्ति बनने के अलावा एक अच्छे इंसान भी बन सकें। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि शैक्षिक कार्यों से जुड़े सभी सस्थान स्कूली पाठ्यक्रम के साथ साथ नैतिक शिक्षा को भी प्राथमिकता दें ताकि बेहत्तर समाज का निर्माण हो सके। उन्होंने स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने बच्चों को इस काबिल बनाया कि वे भविष्य में आने वाले सभी चुनौतियों का सामना दृढ़ता और कुशलता से कर सकें एवं जीवन में सफलता को हासिल कर सकें।
इसके पश्चात कक्षा बारहवीं के छात्र विदयांशु एवं छात्रा कु. श्रंखला रेणु ने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों तथा भावनाओं को साझा किया और साथ ही शिक्षकों का आभार भी व्यक्त किया। कक्षा ग्यारहवीं के बच्चों ने मनोरंजन हेतु खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया था जिसमें कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं ने अंतिम बार स्कूल के कार्यक्रम में भाग लेकर भावुक हो गए। कार्यक्रम के अंत में बारहवीं के बच्चों को स्कूल प्रबंधन की ओर से गिफ्ट एवं स्वल्पाहार दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन ग्यारहवीं के छात्र गौरव कश्यप एवं छात्रा कु. योगिता गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य महोदय एवं समस्त शिक्षक-शिक्षकों ने बारहवीं के विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षा की शुभकानाएं एवं आशीर्वाद दिया।
Back to top button
error: Content is protected !!