छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : राहुल गांधी की सभा में पूर्व विधायक का अमर्यादित और अभद्र व्यवहार, कारण बताओ नोटिस जारी

रायगढ़। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ओड़िसा छत्तीसगढ़ बार्डर रेंगालपाली बार्डर में आयोजित आमसभा में प्रवेश को लेकर विवाद होने पर रायगढ़ पूर्व विधायक प्रकाश नायक को वीआईपी ड्यूटी में तैनान पुलिस कर्मियों से अमर्यादित और अभद्र व्यवहार करने की घटना पर संज्ञान लिया है। इस मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है।

अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाला गया था। यात्रा के 26 वें दिन छत्तीसगढ़ के रायगढ़ बार्डर रेंगालपाली पहुंची थी,जिसमें आमसभा से पूर्व में गहमागहमी, हड़कंप तब मच गया था, जब पूर्व विधायक प्रकाश नायक ने महिला नेत्री व पार्षद के साथ सभा मे शामिल होने आए थे। चूंकि राष्ट्रीय स्तर का आयोजन था। सुरक्षा व्यवस्था काफी अहम था। मंच का पास जारी भी पार्टी पदाधिकारी के निर्देशन में किया गया। इस बीच सभा स्थल के अंदर जाने को लेकर पूर्व विधायक प्रकाश नायक तथा महिला कांग्रेस नेत्री एवं पार्षदों का सुरक्षा बल पुलिसकर्मियों द्वारा रोका गया, इससे वाद विवाद हो गया गहमागहमी में धक्का मुक्की की स्थिति निर्मित होना बताया गया।

पूर्व विधायक पर अभद्रता तथा अमर्यादित बोल का प्रयोग किए जाने की चर्चा आम हो गई। वहीं, गेट पर रोके जाने पर समर्थक नाराज हो गए । पूर्व विधायक धरने में ही बैठ गए थे। जिसके बाद आलाधिकारियों ने पुलिसकर्मियों के साथ किसी तरह समझाईश दिए और अंदर जाने दिया गया,तब इस प्रकरण पटाक्षेप हुआ। लेक़िन तब तक यह विवाद की पूरी जानकारी प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर के कांग्रेस नेताओं तक पहुंच गई।जिस पर संज्ञान लिया गया।

जहां मलकीत सिंह गैदु प्रभारी महामंत्री ने रायगढ़ के पूर्व कांग्रेस विधायक और दिग्गज नेता प्रकाश नायक को नोटिस जारी किया गया है। जिसमें उल्लेख किया गया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा-छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान 8 फरवरी 2024 को रायगढ़ जिले के रेंगारपाली कार्यक्रम स्थल पर व्हीआईपी ड्यूटी में तैनात पुलिस जवानों के साथ अर्मादित एवं अभद्र व्यवहार किये जाने का मामला इंटरनेट मीडिया/पोर्टल न्यूज के माध्यम से संज्ञान में है। आपके द्वारा किये गये इस कृत्य से कांग्रेस पार्टी संगठन की छवि धुमिल हुयी है, जो पार्टी अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने हेतु निर्देशित किया है। पूर्व विधायक जैसे बड़े नेता को जारी नोटिस के बाद जिला संगठन में हड़कंप मचा हुआ हैं। यहां पूरी घटना खुद राहुल गांधी, सचिन पायलट और भूपेश बघेल जैसे बड़े नेताओं के बीच घटित हुई लिहाजा इस पर फ़ौरन संज्ञान लिया गया। और तीन कारण बताओ जारी कर तीन में स्पष्टीकरण जवाब मांगा गया है।

बहरहाल यहां यह भी बताया जाना लाजमी होगा कि जिला कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञापन तथा शहर में कई स्थानों में लगाये गए होडिंग में पूर्व विधायक का फोटो तक गायब था ऐसे में सभा से पहले ही आपसी कलह और विवाद की स्थिति भी चर्चा का माहौल बनाया हुआ था।

क्या कहते है पूर्व विधायक

सभा स्थल के लिए मेरे नाम वीआईपी लिस्ट में शामिल था उसके बाद भी मुझे रोका गया। मैंने उन्हें परिचय बताया गया कि मैं पूर्व विधायक प्रकाश नायक हूं। उसके बाद भी रोक लिए और मेरे साथ धक्का मुक्की किया गया, इससे मैं गिर गया और इसे धरने का रूप दे दिया गया। प्रदेश कांग्रेस को भी मेरे द्वारा बताया गया,पार्टी भी मेरी बातों से सहमत है। एक साजिश के तहत मुझे रोका गया है। सरकार भी भाजपा का है राज भी उनका है सभा मे सभा मे जितने भी लोग थे मेरे लोग थे,कुछ भी हो सकता है। मेरे द्वारा जवाब भेजा गया है।

प्रकाश नायक ,पूर्व विधायक रायगढ़

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!