गेवरा दीपका : बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स को एसईसीएल दीपका एरिया ने दी 5 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि छात्रों को बुद्धि के विकास एवम लक्ष्य पाने पढ़ना जरूरी-अमित सक्सेना महाप्रबंधक दीपका एरिया
बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स को एसईसीएल दीपका एरिया ने दी 5 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि
छात्रों को बुद्धि के विकास एवम लक्ष्य पाने पढ़ना जरूरी-अमित सक्सेना महाप्रबंधक दीपका एरिया
रिपोर्टर@सुशील तिवारी
एसईसीएल दीपका एरिया के द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों पर काम किया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र को भी इसमें शामिल किया गया है। दीपका के प्रगति नगर स्नेह मिलन भवन में 6 दिसंबर बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में दीपका प्रबंधन के द्वारा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल और सीबीएसई की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स छात्रों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को 5 हजार रुपए की धनराशि एवम प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
कोल इंडिया ने अपनी सभी कंपनियों में नीतिगत रूप से इस योजना पर काम करना शुरू किया है। वर्ष 2022-23 की बोर्ड परीक्षा में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के साथ उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम दीपका क्षेत्र में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक अमित सक्सेना, दीपका परियोजना के महाप्रबंधक दिलीप बोबडे, एरिया पर्सनल ऑफिसर आर के शर्मा, संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्य तरुण राहा, मनोज सिंह ,सतीश सिंह,मनोहर लाल साहू, धरम लाल टंडन ,गिरजा साहू, अश्वनी मिश्रा ,संजीव शर्मा ने संयुक्त रूप से 64 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मुख्य महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा सभी के लिए जरूरी है और जीवन के सभी क्षेत्रों में यह अपनी भूमिका तय करती है। ज्ञान प्राप्त करने बुद्धि के विकास बढ़ाने के लिए पढ़ना बहुत जरूरी है ज्ञान की कोई सीमा उम्र नहीं होती है यह अलख जगाने का काम करती है । हर व्यक्ति को मान सम्मान दिलवाने में शिक्षा सबसे बड़ा योगदान रहता है इसलिए विद्यार्थियों को अपने जीवन की शुरुआती दौर में शिक्षा को अत्यंत गंभीरता से लेकर लक्ष्य प्राप्त करना चाहिए तभी सफलता संभव है । अतीत में गुरुकुल और वर्तमान में विद्यालयों की व्यवस्था को लेकर भी बात रखी और कहा कि गुरुजनों के द्वारा दिया जाने वाला मार्गदर्शन सभी के लिए एक प्रेरणा का माध्यम होता है इसलिए किसी भी कारण से ऐसे अवसरों से हमें वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी उत्पादन के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व को लेकर काम कर रही है। विद्यार्थियों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि भी इसी का एक आयाम है और हम अपनी तरफ से एक छोटी सी कोशिश विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए कर रहे हैं। विद्यार्थियों को सम्मानित होते हुए देखने से अन्य विद्यार्थियों को अपना प्रदर्शन सुधारने में न केवल मदद मिलेगी बल्कि उनके भीतर भी एक प्रेरणा का संचार होगा।
कार्यक्रम का स्वागत भाषण दीपका एरिया के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक आर के शर्मा ने दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नोडल ऑफिसर सीएसआर डॉक्टर गजानन , एस ओ सिविल पी के राय,दीपक एरिया के प्रबंधक कार्मिक इशांत पालीवाल, उप प्रबंधक लकिता चहल एवं उनकी पूरी टीम का योगदान रहा।
कार्यक्रम का सफल संचालन दीपका एरिया के वरिष्ठ व्यक्तिक सहायक राजेश गुरुद्वान के द्वारा किया गया।