आयोजन : अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ के सांस्कृतिक स्पर्धा कार्यक्रम को सभी ने सराहा दीपका के निजी विद्यालयों को मिलेंगे वाटर कूलर,नपा अध्यक्ष संतोषी दीवान ने की घोषणा
अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ के सांस्कृतिक स्पर्धा कार्यक्रम को सभी ने सराहा
दीपका के निजी विद्यालयों को मिलेंगे वाटर कूलर,नपा अध्यक्ष संतोषी दीवान ने की घोषणा
रिपोर्टर@सुशील तिवारी
सामुदायिक भवन दीपका में 15 फरवरी गुरुवार को अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ दीपका के तत्वाधान में सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया ।
उक्त कार्यक्रम राज्य खाद आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज्योतिनंद दुबे के मुख्य अतिथि में शुभारंभ हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता नपा अध्यक्ष संतोषी दीवान ने किया ।
सबसे पहले मां सरस्वती जी के तेल चित्र पर द्वीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत तिलक बैच लगाकर पुष्पगुच्छ से किया गया।
कार्यक्रम में दीपका संकुल के 10 निजी स्कूलों के बच्चे सम्मिलित थे, नृत्य प्रतियोगिता का ख कार्यक्रम दो पाली में रखी गई थी प्रथम पाली में मिडिल स्कूल के दूसरे में हायर सेकेंडरी के बच्चे शामिल किए गए थे । सभी बच्चों ने मंच पर एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया । निर्णायकों द्वारा प्रथम, द्वितीय तृतीय का निर्णय लिया गया जो सर्वमान्य रहा।
कार्यक्रम में विशेष रूप से कोरबा जिला से आए हुए अशासकीय प्रबंधक संघ के जिला अध्यक्ष अक्षय दुबे , सचिव, कोष अध्यक्ष, मीडिया प्रभारी, खेल प्रभारी, सांस्कृतिक, प्रभारी, एवं कार्यकारणी सदस्य सामिल हुए। जिला अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम की सराहना किया दीपका ब्लॉक अध्यक्ष धरम तिवारी को कटघोरा विकास खंड के अंतर्गत सभी स्कूलों का अध्यक्ष सर्व सम्मति से घोषित किया गया ।
निर्णायक मंडल में बजरंग लाल पटवा, श्री मति रेणु तिवारी,मो आलम और भारत बरेठ शामिल थे ।
सभी निजी स्कूलों की नृत्य प्रतियोगिता देखने लायक रही यहां बच्चो ने एक से बढ़कर एक ज्ञान वर्धक प्रस्तुति दी । मिडिल खंड में प्रथम स्थान सर्वमंगलम विद्यालय झाबर हासिल किया, दूसरा रामकृष्ण मिशन पब्लिक स्कूल एवम राधे विद्यापीठ झाबर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया वहीं हाई स्कूल की प्रस्तुति में भी पहला स्थान सर्वमंगला स्कूल झाबर को मिला , दूसरा स्थान कलचुरी पब्लिक स्कूल विश्राम नगर झाबर, एवं तीसरा स्थान सामूहिक रूप से सेंट पीटर और ईस्ट प्वाइंट स्कूल को दिया गया ।
चयनित स्कूलों एवं बच्चों को मोमेंटो एवं प्रशंसा पत्र देकर के सम्मान किया गया ।इस सफल कार्यक्रम के लिए संघ के अध्यक्ष धर्म तिवारी ने सभी अतिथियों , अभिभावको ,नगर वासियों एवम आगंतुकों दर्शकों का आभार व्यक्त करके धन्यवाद ज्ञापित किया।
सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्योति नंद दुबे ने अपने उद्बोधन में अशासकीय विद्यालय संघ के कार्यक्रम की सराहना किया और कहा कि पहली बार निजी विद्यालयों का संगठन बनकर तैयार हुआ है । निजी स्कूलों में गर्मी के दिनो मे बच्चो के लिए शीतल पेयजल की समस्या बनी रहती है उन्होंने नपा अध्यक्ष संतोषी दीवान से सभी निजी विद्यालयों को वाटर कूलर देने की मांग की जिसे नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान ने अपने उद्बोधन के दौरान एक-एक लाख रुपए का वाटर कूलर देने की घोषणा मंच से की जिसे उपस्थित सभी ने तालियां बजाकर स्वागत किया
इस आश्वासन के लिए जिला महिला प्रभारी रेणु तिवारी के द्वारा सभी अशासकीय स्कूलों के तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आज तक निजी शिक्षण संस्थानों को इतनी बड़ी राशि का इनाम कभी नही दिया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज शर्मा, नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव,पार्षद अरुनीश तिवारी, रोहित जायसवाल, पत्रकार सुशील तिवारी ,पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महामंत्री दीपक जायसवाल, उत्तम दुबे ,राजू प्रजापति,दीपका महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष ज्योति तिवारी ,हाई स्कूल की व्याख्याता श्रीमती कौशिक मैडम समेत नगर के अनेक गण जन मान्य जन उपस्थित थे ।