केंद्रीय श्रम संगठनों की हड़ताल का मिला जुला असर : आज की दो पाली से कुछ तथ्यगत आँकडें
रिपोर्टर @सुशील तिवारी
– उपस्थिति प्रथम पाली में 53% वहीं दूसरी पाली में 56 % रही
– कुल 65 खदानों में 17 पूर्णतया प्रभावित रही , 20 आंशिक रूप से वहीं 28 मेगा परियोजनाएँ सामान्य रूप से काम कर रही थी ।
– मेगा परियोजना पहली पाली में आंशिक रूप से प्रभावित रही वहीं दूसरी पाली में कामकाज सामान्य देखा गया ।
– प्रथम पाली में कंपनी का उत्पादन सामान्य दिन की तुलना में 76 % रहा वहीं ओबीआर 66 % रहा ।
– यद्यपि खदानों में उपस्थिति प्रभावित रही किंतु इससे कंपनी के सम्पूर्ण दैनिक उत्पादन व डिस्पैच पर बहुत अधिक प्रभाव नहीं पड़ा है ।
गेवरा और दीपका में हड़ताल का असर
दीपका खदान में प्रथम पाली में 36% , जनरल शिफ्ट 16% और सेकंड शिफ्ट में 16 पर्सेंट लोग अनुपस्थित रहे।
गेवरा माइंस में प्रथम पाली 39% द्वितीय पाली 25% और जनरल में 30% मजदूर एपसेंट रहे ।
Back to top button
error: Content is protected !!