छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी: कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताते हुए चेतावनी जारी की है। धमतरी, गरियाबंद, रायगढ़, कोरबा में गरज-चमक होने की संभावना है, जबकि सरगुजा और सूरजपुर जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही तेज़ हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुँच सकती है।
मौसम विभाग ने सुकमा, बस्तर, कोंडागांव और कांकेर में मध्यम वर्षा होने का पूर्वानुमान भी दिया है। वहीं महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा में हल्की बारिश की संभावना है। बिलासपुर, दुर्ग, मुंगेली, मरवाही और कोरिया जिलों में भी बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना है। विभाग ने सभी लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित रहने की अपील की है।
प्रदेश में 13 सितंबर तक जारी रहेगी बारिश
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में 13 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं, जबकि कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है। रविवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस और दुर्ग में न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश के कारण मौसम में ठंडक महसूस की गई। रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मध्यम वर्षा हुई।