प्राथमिक शाला दीपका में बच्चों ने स्वप्रेरणा से मनाया शिक्षक दिवस,कक्षा को रंगीन बैलून से सजा शिक्षकों का किया सम्मान
छात्रों ने तिलक चंदन लगाकर शिक्षकों का किया सम्मान

@sushil tiwari
शासकीय प्राथमिक शाला दीपका में शिक्षक दिवस का आयोजन बच्चों ने अनोखे अंदाज में किया। पूरे विद्यालय और कक्षाओं को रंग-बिरंगे बैलून से सजा कर बच्चों ने अपने गुरुजनों का स्वागत तिलक-चंदन और आरती उतारकर किया। इसके बाद प्रधान पाठक एवं शिक्षिकाओं के हाथों केक कटवाया गया। सभी बच्चों ने मिलकर केक और चॉकलेट का आनंद लिया।
इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं को चॉकलेट व कलम भेंट कर सम्मानित किया। खास बात यह रही कि पूरा कार्यक्रम बच्चों ने स्वप्रेरणा से स्वयं आयोजित किया।
प्रधान पाठक अजय कुमार पटेल ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना किया। साथ ही उन्होंने कक्षा-वार बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से घोषणा की कि जो बच्चे अपने स्तर अनुसार पहाड़ा याद करेंगे, उन्हें नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा, जिससे बच्चों में प्रतिस्पर्धात्मक गुणों का विकास हो सके।