कोयला मजदूर सभा (एचएमएस) दीपका क्षेत्र ने फोरमेन राजकुमार को दीपका सेफ्टी कमेटी में वर्कमेंन इंस्पेक्टर मनोनीत किया, समर्थको हर्ष व्याप्त
रिपोर्टर@सुशील तिवारी
एसईसीएल दीपका विस्तार परियोजना में राजकुमार राठौर फोरमैन के पद पर पदस्थ हैं ट्रेड यूनियन कोयला मजदूर सभा एचएमएस सक्रिय पदाधिकारी भी हैं। उनके कार्य कुशलता को देखते हुए संगठन के वरिष्ठ नेता केंद्रीय अध्यक्ष रेशम लाल यादव की अनुशंसा पर दीपका एरिया के महामंत्री तरुण राहा ने खदान की सेफ्टी कमेटी में वर्कमैन इंसपेक्टर नामित किया है, दीपका प्रोजेक्ट के अध्यक्ष जी उड्डयन और सचिव अमृत लाल चंद्रा ने कहा कि इससे संगठन खदान की सुरक्षा को लेकर और अधिक आश्वस्त है कि जो जिम्मेदारी श्री राठौर को सौंपी गई है उसका निर्वहन वे अपनी बेहतर सूझबूझ से करेंगे।
बता दे की राजकुमार राठौर कोयला मजदूर सभा एचएमएस संगठन में काफी समय से जुड़े हुए हैं उनकी सक्रियता को देखते हुए ट्रेड यूनियन ने डब्ल्यू आई पद के लिए उन्हें उपयुक्त समझा और उन्हें वर्कमेन इंस्पेक्टर मनोनीत कर दिया ।
राजकुमार राठौर को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने उपरांत उनके समर्थकों में शुभकामना देकर बधाई प्रेषित किया है।
महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है संगठन के ग्राफ को ऊंचाइयों तक ले जाएंगे – राजकुमार राठौर
सेफ्टी कमेटी में वर्कमैन इंस्पेक्टर बने राजकुमार राठौर ने एचएमएस के वरिष्ठ नेता रेशम लाल यादव, तरुण राहा का आभार जताया और कहा कि यूनियन के द्वारा मुझे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका निर्वहन पूरे ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठ ढंग से पूर्ण करूंगा और संगठन के ग्राफ को और बढ़ाते हुए और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए भरसक प्रयास करूंगा । उन्होंने आगे कहा कि खदान में दुर्घटनाओं में कमी लाने कामगारों अधिकारियों के बीच सामंजस्य बनाने प्रयासरत रहेंगे ।